Powered by Blogger.

Followers

विगत वर्ष की विदाई | शुभ कामना !

(सारे चित्र 'गूगल-खोज'से साभार) 
विगत वर्ष की विदाई |
(अब की नए साल में)

===========
कोई भी दुखी न न हो, खुश हो हर इक हाल में !
अबकी नये साल में | अबकी नये साल में ||
================================
चुभे न ‘पैनी नोक’ सा, दर्द ‘किसी बात’ का !
मत किसी के ‘दिल’ में हो, अँधेरा ‘काली रात' का !!
‘उलझनों का अन्धकार’, दूर चारों ओर हो !
‘कोशिशों के तेल’ में, एक नया ‘ज़ोर’ हो !!
जली रहे, बुझे नहीं, ‘दम’ रहे ‘मशाल’ में |
अब की नये साल में | अब की नये साल में ||१||


‘ठगी की बिसात’ पर, चल के ‘छल की ‘गोटियाँ’ !
खाये कहीं कोई भी, ‘’मुफ़्त’ की न ‘रोटियाँ’ !!


रास्ते’ सभी चलें, सचेत हो के अक्ल से !
‘चेतना’ बनी रहे, और जियें ‘फक्र’ से !!
फँसे न कोई ‘मेमना’, ‘भेड़ियों के जाल में !
अब की नये साल में | अब की नये साल में ||२||


 सोई हुई ‘चेतना’, चलो उसे जगाएँ हम !
जला के ‘नए दीप’ कुछ, ‘अन्धेरे’ को भगायें हम !!
‘छल-कपट’ के ‘जानवर’, घूमते जहाँ-तहाँ |
कहाँ ‘शिकार’ मिल सके, ढूँढते जहाँ-तहाँ ||
ढूँढो ‘वह सियार’ जो, छुपा ‘हिरण’ की ‘खाल’ में !
अब की नये साल में | अब की नये साल में ||३||


देखो, ‘धुयें-धूल’ से, मैला हो गया ‘गगन’ !
पेड़ सारे कट गये, खाली हो गया ‘चमन’ ||
‘विकास’ के नाम पर, ‘प्रकृति’ से हुई ‘ठगी’ |
‘काइयाँ-जलकुम्भियाँ’, ‘पोखरों’ में हैं उगी ||
चलो इनको साफ़ कर, ‘कमल’ खिलायें ‘ताल’ में !
अब की नये साल में | अब की नये साल में ||४||


कई ‘आम आदमी’, आज  ‘खास’ हो गये |
‘अग्नि-परीक्षाओं’ में जैसे ‘पास’हो गये ||
उड़ा रहे ‘उम्मीद’ की, ‘नयी-नयी पतंग’ को |
हलका कर दिया बहुत, ‘निराशा के रंग’ को ||
अब न उलझ जायें वे, ‘सियासी बबाल’ में !
अब की नये साल में | अब की नये साल में ||५||


 
चल पड़ा ‘समाज’ आज, ‘बदले हुये दौर’ में |
‘रात’ बदल गयी है, इक ‘सुहाने भोर’ में ||
हर तरफ़ ‘प्रकाश’ हो, हो न कहीं ‘कालिमा’ !
बाँटती ‘खुशी’ रहे, ‘आस’ की यह ‘लालिमा’ !!
अब कहीं न ‘खोट’ हो, ‘सुबह’ के ‘उजाल’ में !
अब की नये साल में | अब की नये साल में ||६||


खिले खिले से खुशनुमा, ‘बाग’ में, “प्रसून” हों !
‘भँवरों’ और ‘तितलियों’ में, ‘प्यार’ के ‘जुनून’ हों !!
हर किसी की ‘सोच’ में, ‘पतझरों’ का अन्त हो !
‘जिन्दगी’ के ‘मौसमों में, हर तरफ़ ‘बसन्त’ हो !!
‘गम’ नहीं, ‘खुशी’ फले, फूले ‘डाल डाल’ में !
अब की नये साल में | अब की नये साल में ||७||


=============================
 मेरे ब्लॉग 'साहित्य-प्रसून' पर   'नयी करवट' (दोहा-ग़ज़लों पर एक काव्य ) में काल-बोध(क) विगत वर्ष की विदाई |में
 आप का स्वागत है !            







Roshi  – (31 December 2013 at 08:53)  

नव वर्ष की बधाई..............

Post a Comment

About This Blog

  © Blogger template Shush by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP